डॉक्टर से मारपीट के मामले में करौली सरकार को पुलिस से मिली क्लीनचिट..

डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इनमें से कुछ में डॉक्टर और बाबा के बीच का संवाद चल रहा था जिसमें वह बाबा से चमत्कार दिखाने की मांग कर रहा था। इस दौरान बाबा और उसके बीच बहस भी हुई और फिर बाबा के कहने पर उसके बाउंसर व सेवादार डॉक्टर को पकड़कर बाहर ले जाते दिखे थे।

News Jungal Desk: चमत्कार दिखाने की चुनौती देने वाले नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट के मामले में बिधनू पुलिस ने करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया को क्लीन चिट सौंप दी है। पुलिस ने मामले में बाबा के 3 सुरक्षा कर्मियों व सेवादारों को मारपीट और गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

हालांकि जिस बाबा के निर्देश पर सेवादार डॉक्टर को पंडाल से बाहर ले गए और मारपीट की, उसके खिलाफ साक्ष्य न मिलने की दलील देते हुए पुलिस ने उनका नाम बाहर कर दिया है। बता दें, नोएडा के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके शिष्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

डॉ. ने आरोप लगाया था कि 22 फरवरी को वह परिवार के साथ करौली आश्रम गए थे और बाबा से चमत्कार दिखाने की मांग की। हालांकि बाबा ने उन्हें चमत्कार नहीं दिखाया बल्कि अपने बाउंसरों और सेवादारों की सहायता से पंडाल के बाहर ले जाकर जमकर मारपीट की। थाना प्रभारी बिधनू सतीश राठौर ने बताया कि जांच में बाबा के खिलाफ मारपीट या किसी अन्य तरह का कोई आरोप साबित नहीं हो सका है। इसलिए बाबा का नाम आरोपपत्र में शामिल नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे मारपीट के वीडियो
मारपीट की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें से कुछ में डॉक्टर और बाबा के बीच का संवाद था जिनमें वह बाबा से चमत्कार दिखाने की मांग कर रहा था। इस दौरान बाबा और उसके बीच बहस भी हुई और फिर बाबा के कहने पर उसके बाउंसर व सेवादारों द्वारा डॉक्टर को बाहर ले जाते देखा गया था। इन वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाबा के पक्ष में तो कुछ लोग बाबा के विरोध में उतर गए थे। घटना के बाद से ही बाबा चर्चाओं में हैं।

Read also: वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का संयोग, इन6 उपायों से पितृ दोष होगा खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *