सिनेमाघरों मे अब सिर्फ 99 रुपये में दिखाई जाएगी द केरला स्टोरी…

News Jungal Desk:- पिछले एक माह से box office पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी THE KERALA STORY अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। पांचवें सप्ताह में चल रही इस THE KERALA STORY ने 33वें दिन box office पर सिर्फ 75 लाख का कारोबार किया है। दर्शकों को अपनी ओर मोड़ने के लिए फिल्म के निर्माताओं द्वारा सिनेमा दरों में कमी कर दी गई है। अब इस फिल्म को कम से कम 99 रुपये में देखा जा सकता है।

इस बात की घोषणा Adah Sharma ने की है, जिन्होंने फिल्म में नायिका की भूमिका निभाई है। अदा शर्मा (Adah Sharma) ने instagram post पर शेयर किया कि उन्हें कई फैंस ने बताया कि उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म (THE KERALA STORY) को दूसरी और तीसरी बार भी देखा।

अब Good News यह है कि फिल्म THE KERALA STORY को 99 रुपये में भी देख सकते हैं।

इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उन्हें व उनकी टीम को टिकट प्राइस कम करने पर thank you कहा है। साथ ही ढेर सारे लोगों ने उनका सच्चाई को बयां करने वाली ऐसी फिल्म को दिखाने के लिए भी शुक्रिया Adah Sharma किया है।

Read also: box office पर धमाल मचा रही है Sara और Vicky की केमेस्ट्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top