Site icon News Jungal Media

राम मंदिर की ताजा तस्वीर आई सामने, देखें कितना बनकर तैयार हुआ

राम मंदिर का भूतल अपने अंतिम चरण में है। अब यहां परिसर में खंभों और गलियारों में नक्काशी और सजावटी काम चल रहा है।

News Jungal Desk :- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण जोरों पर चल रहा है। और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को उम्मीद है कि इमारत में खिड़की और दरवाजों पर काम इस साल सितंबर तक पूरा हो जाएगा है। और निर्माणाधीन मंदिर की ताजा तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं।

नक्काशी और कलाकृतियों की तस्वीरें साझा कीं

ताजा तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी और कलाकृतियां नजर आ रही हैं। और मंदिर के गलियारों और छतों पर उकेरी गई कलाकृतियां न केवल अद्भुत हैं, बल्कि मंदिर परिसर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही हैं। और मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई विभिन्न कलाकृतियां भी भव्यता बिखेर रही हैं।

मंदिर के भूतल का काम अंतिम चरण में

जानकारी के मुताबिक, मंदिर अधिकारियों ने 12 जून को बोला कि राम मंदिर का भूतल अपने अंतिम चरण में है। और सहायक संरचनाओं (सजावटी कार्य) पर काम चल रहा है। और निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर अधिकारियों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राम मंदिर के भूतल की प्रगति की समीक्षा निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा सहित ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों ने की है।

गर्भगृह में स्वर्ण सजावट का काम जारी

वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से दैनिक आधार पर निर्माण कार्य की निगरानी निरंतर की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि गर्भगृह में स्वर्ण की फिनिश होगी और मंदिर में कुल 392 खंभे होंगे। 46 सागौन की लकड़ी के दरवाजे हैं, जो इसकी वास्तुकला की भव्यता को बढ़ाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को एक भव्य मंदिर की आधारशिला रखी है ।

Read also : असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, इतने लोग प्रभावित, ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर

Exit mobile version