News Jungal Media

बाजार में उच्चतम स्तरों के पास से आई गिरावट, डिफेंस शेयरों में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में आज उच्चतम स्तरों के पास से गिरावट जरूर देखने को मिल रही हो लेकिन स्मॉल कैप शेयरों में तेजी का रुझान बरकरार है। इस कारण यह अब तक के अपने उच्चतम स्तर को छू गया है।

News Jungal Desk: शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में डिफेंस से जुड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलने के साथ ही शुरुआत कारोबार में निफ्टी का स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.65 प्रतिशत बढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 10,819.45 अंक को छू गया।

तेजी के साथ खुला था बाजार

Nifty SmallCap 100 सोमवार के सत्र में 10,793.45 अंक पर 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला था। शुक्रवार के सत्र में ये 10,740.50 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ निफ्टी के मिड कैप 100 इंडेक्स में शुरूआती तेजी देखी गई। यह 187.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 35,331.85 अंक पर है।

ऊपरी स्तरों से गिरावट

हालांकि, शुरुआत में सकारात्मक खुलने के बाद भारतीय बाजार में तेजी से मुनाफावसूली देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 63,103 अंक और एनएसई निफ्टी 99 अंक गिरकर 18,726 पर दिन के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है।

डिफेंस शेयरों में तेजी

चुनिंदा स्मॉल कैप एवं मिडकैप शेयरों के साथ ही डिफेंस से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 1 प्रतिशत तेजी के साथ 3880 पर, मझगांव डॉक 2 प्रतिशत तेजी के साथ 1210, कोचीन शिपयार्ड 2 प्रतिशत तेजी के साथ 591 पर, डेटा पैटर्न 3.5 प्रतिशत तेजी के साथ 1932 पर कामकाज कर रहा है।

स्मॉल कैप शेयरों में तेजी बाजार के सकारात्मक रुख को दिखाता है। एफआईआई की ओर से भी बाजार में लगातार खरीदारी की जा रही है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में एफआईआई की ओर से 7,272 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शुक्रवार के सत्र में एफआईआई की ओर से 794.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।

Read also: बाड़मेर में तूफान से महातबाही,जलभराव में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 1 शख्स लापता

Exit mobile version