यूपी के झांसी में सुबह से मूसलाधार वर्षा हो रही है. इससे पारा एकदम लुढ़क गया है. वहीं, झांसी स्थित भरारी मौसम केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह के अनुसार, मौसम में यह बदलाव बिपरजॉय चक्रवात की वजह से हुआ है ।
News Jungal Desk :– यूपी के झांसी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है । दरअसल पिछले 2 सप्ताह से भीषण गर्मी से तप रही झांसी को आज सुबह से हो रही बारिश ने राहत दी है । सुबह से ही मूसलाधार वर्षा हो रही है । और यही वजह है कि कल तक तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच था, लेकिन अचानक से 31 डिग्री पर आ गया है । मौसम विभाग के जानकार इसे चक्रवात बिपरजॉय का असर भी बता रहे हैं ।
झांसी स्थित भरारी मौसम केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह के अनुसार, मौसम में बदलाव बिपरजॉय चक्रवात का असर है . और गुजरात के तटीय क्षेत्रों से शुरू हुए चक्रवात का असर राजस्थान के कुछ हिस्सों के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बाद झांसी में भी देखने को मिल रहा है । साथ ही बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा । और तापमान 30 डिग्री से 32 डिग्री के बीच बना रहेगा । और झांसी के आसपास के जिलों को भी इस बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी ।
समय से पहले आया प्री मानसून
डॉ. एके सिंह ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के चलते प्री मानसून भी थोड़ा जल्दी आ गया है. प्री मानसून 20 या 22 जून के आसपास आना था, लेकिन यह समय से कुछ पहले आ गया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उन्होंने बताया कि झांसी में मानसून 27 से 30 जून के बीच आ सकता है. इसके बाद भारी बारिश होगी. इस बारिश से किसानों को भी फायदा होगा. खेत में दोबारा नमी आयेगी, जिससे फसल अच्छी होगी ।
Read also :खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या ,NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम
.