Site icon News Jungal Media

एक लाख रूपये छीन भाग निकले बदमाश,100 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम

एक लाख की छिनैती,रुपए निकलाकर घर जा रहे थे पिता-पुत्र, बदमाशों ने बैंक से 100 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम ।

News Jungal Desk :- कानपुर देहात में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख की छिनैती की वारदात का अंजाम दिया है। अकबरपुर थाना इलाके में बैंक से रुपए निकाल कर घर लौट रहे पिता-पुत्र से बदमाशों ने रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई छिनैती की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली।

अकबरपुर कस्बे के अकबरपुर-माती मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक से नरिहा गांव के रहने वाले करन सिंह अपने पुत्र गौरव के साथ बैंक पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक लाख रुपए निकाले और बैंक से निकलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वह बताशे खाने के लिए रुक गए। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने करन सिंह के हाथ से झोला छीन लिया। जब तक करन सिंह कुछ कर पाते दोनों फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे और क्षेत्राधिकारी अकबरपुर Akbarpur पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

जल्द होगा घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि नरिहा गांव के रहने वाले करन सिंह मकान निर्माण करा रहे हैं। जिसके लिए इन्होंने बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे। बैंक से लगभग 100 मीटर की दूरी पर करन सिंह एक दुकान पर पानी के बतासे खा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए है। लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : मोदी : ‘शिवाजी ने खत्म की गुलामी की मानसिकता…’ राजतिलक के 350 साल पूरे होने देशवासियों को संबोधित किया

Exit mobile version