कानपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है कि बार बार सोचने पर मजबूर कर सकते हैं । इस बच्चें की माॅ ने बच्चें को साईकिल चलाने से मना कर दिया जिससे गुस्साये बेटे ने टाई से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना को बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
News jungal Desk : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एक ऐसी घटना सामने आयी आखिर बच्चों को लेकर किस तरह की पैरेंटिंग होनी चाहिए? इन सवालों के जवाब क्या होंगे? दरअसल, कानपुर में एक 9 साल के बच्चे ने अपनी स्कूल ड्रेस में लगी टाई से फांसी लगा ली.बच्चे को उसकी मां और भाई ने खाने नहीं खाने और साइकिल चलाने को लेकर डांट दिया था. इसी बात से नाराज होकर बच्चे ने खौफनाक कदम उठा ।जानकारी के अनुसार, कानपुर Kanpur –के नरवल इलाके में रहने वाले सुशील कुमार का 9 साल का बेटा कक्षा 3 में पढ़ता था. वह स्कूल से जब दोपहर में लौटकर आया तो मां ने खाना दिया. इस दौरान उसका भाई भोजन करने लगा, लेकिन बच्चे ने खाना नहीं खाया. उसे साइकिल चलाने का शौक था तो वह साइकिल लेकर बाहर निकल गया इस पर उसकी मां ने उसे डांट दिया. मां के डांटे से नाराज होकर बच्चा घर के अंदर आ गया. उसके बड़े भाई ने भी उसे डांट दिया.
उसने खाना नहीं खाया. इसके बाद रात में घर के टॉयलेट में जाकर अपनी स्कूल की ड्रेस टाई निकालकर फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने जब देखा तो हाहाकार मच गया बच्चे को परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े : जानिए दिमाग को कैसे रखें तेज, इन बातों का रखें ध्यान बना रहेगा हेल्दी ब्रेन