Site icon News Jungal Media

फिल्म Fukrey 3 की नई रिलीज डेट आई सामने….

New release date of Fukrey 3 movie: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर तले बन रही फुकरे’ (Fukrey) 3′ की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे खिसका दिया गया है. अब यह फिल्म साल के अंत में December में रिलीज होगी.

News Jungal Desk: – ‘चूचा’, ‘हनी’, ‘भोली पंजाबन’, ‘पंडित जी’ ये सारे किरदार दर्शकों को बहुत अच्छे से याद हैं. इन ​किरदारों की बात होते ही दर्शकों के जेहन में ‘फुकरे’ (Fukrey) फिल्म आ जाती है. यह फिल्म लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही थी और इसका दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा था. जब इस फिल्म के third part की घोषणा हुई थी तो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया था. लेकिन इस फिल्म की रिलीज बार-बार आगे खिसक रही है, जो फैंस को परेशान कर रही है. अब मेकर्स ने फिल्म फुकरे’ (Fukrey) की new release date जारी कर दी है जिसके अनुसार, यह इस साल के अंत में रिलीज होगी.

ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अब अपनी 10वीं एनिवर्सरी को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करेगी. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 1 December 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन Mrigdeep Singh Lamba ने किया है. बता दें कि पहले फिल्म फुकरे’ (Fukrey) को नवम्बर में रिलीज करने का प्लान किया गया था.

यह भी पढ़े : जामुन कई बीमारियों के लिए है रामबाण…लेकिन इसके अधिक सेवन से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं

Exit mobile version