एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। युवती को होश आने पर बयान दर्ज किया जाएगा। बयान व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
News jungal desk: गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज थाने के मंदिर में शादी रचाने वाली एक युवती जहरीला पदार्थ निगल कर सोमवार को गंभीर रूप से बीमार हो गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उधर, युवती के घरवालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इलाके में रहने वाली 18 वर्ष की युवती को गांव का ही एक युवक लेकर फरार हो गया था। कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और बालिग होने पर बयान दर्ज किया। पुछ्ताछ करने पर पता चला कि दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करते है और दोनो ने साथ रहने की इच्छा भी जताई।
इसके बाद पुलिस ने 28 मई को कैंपियरगंज थाने के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों के ही परिजन तैयार नहीं थे, लेकिन बच्चों के जिद के आगे वह भी मान गए थे। अब अचानक युवती की सोमवार को जहरीला पदार्थ निगलने से हालत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
युवती का पिता ने सोमवार की शाम कैंपियरगंज थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। उनका आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की कोशिश की गई है। उसे जबरन जहर दिया गया है। एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। युवती का बयान दर्ज किया जाएगा। बयान व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read also: अनियन्त्रित ट्रक ने मारी टक्कर , बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत, दो घायल…