ZHZB: विक्की और सारा की फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ की कमाई में 20वें दिन उछाल देखने को मिल। फिल्म ने 20वें दिन इतना कलेक्शन किया है।
News Jungal Desk : बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal और Sara Ali Khan की लीड रोल वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) ने box office पर धमाल मचा रखा है। पहले माना जा रहा था कि प्रभास फिल्म ‘Adipurush’ के रिलीज होने के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ बड़े पर्दे से उतर जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। सारा अली खान और विक्की कौशल की ‘जरा हटके जरा बचके’ 20वें दिन भी box office पर डटी हुई है। इतना ही नहीं 20वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल भी देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
20वें दिन उछाल देखने को मिला। ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh के अनुसार सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke‘ ने 20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.08 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 71.46 करोड़ रुपये हो गई है। कमाई के इन आंकड़ों को देखने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी खुश दिखाई दिए।
Read also :-अमेरिका : जमकर हो रही थी बारिश, राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे PM मोदी