इंस्टाग्राम रील्स बनाने का भूत पड़ेगा भारी! करनी पड़ सकती है हवालात की सैर जाने वजह

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए यूजर्स खतरनाक स्टंट की रील्स बना रहे हैं. ये रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान तो खतरे में डालते हैं. साथ में दूसरों को भी परेशान करते हैं

News Jungal Desk : इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर फेमस होने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. । और बहुत से लोग रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी आफत में डाल में देते हैं । और कई बार तो रील बनाते हुए ऐसे हादसे हो जाते हैं । और जिसमें रील बनाने वाले की मौत तक हो जाती है । और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रील्स बनाने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है ।

अगर आपको भी रील बनाने का भूत सवार है । तो आपको संभल जाना चाहिए । क्योंकि अगर भूलकर भी आपने रील बनाते समय कोई कानून तोड़ा तो आपको हवालात की सैर करनी पड़ सकती है। और इसके साथ ही तगड़ा जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है . और आइए जानते हैं इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर कहां-कहां कानून टूट सकता है ।

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना है अपराध
कई बार देखने को मिला है कि इंस्टा यूजर्स रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए रील बनाते हैं । और इस तरीके के स्टंट करना काफी जोखिम भरा होता है . और इसमें आप खुद की जान के साथ हजारों लोगों की जान खतरे में डालते हैं । और इसलिए कभी भी रेलवे ट्रैक पर स्टंट नहीं करना चाहिए । और साथ ही किसी दूसरे तरीके की रील नहीं बनानी चाहिए ।

तेज रफ्तार बाइक और कार से स्टंट
अगर आप रोड पर तेज रफ्तार बाइक और कार से स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपका चालान कट सकता है । और साथ ही अगर आप रील बनाते समय पुलिस से गलत व्यवहार करते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है ।

संवेदनशील जगह पर रील बनाना अपराध
देश में कई जगह ऐसी होती है, जहां सरकार और सुरक्षा व्यवस्था वीडियो बनाने की पाबंदी लगाते हैं. अगर इन जगहों पर आप इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपको कड़ी सजा मिल सकती है. इसके साथ ही दोबारा आपके इन जगहों पर जाने पर रोक लग सकती है ।

Read also : अब यूपी में बदलेगा अंग्रेजों के जमाने का जेल, सीएम योगी ने दिये ये निर्देश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top