शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशकों के 81 हजार करोड़ रूपए स्वाहा..

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202.36 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 64,948.66 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 55.10 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19310.15 के स्तर पर बंद हुआ.

News Jungal Desk: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए. आईटी,और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 202.36 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 64,948.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 55.10 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19310.15 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार Hero MotoCorp, TCS, Coal India, Hindalco Industries और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप लूजर रहे. दूसरी तरफ Adani Enterprises, Adani Ports, Eicher Motors, Maruti Suzuki और Nestle India निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

निवेशकों के 81,000 करोड़ रूपए डूबे
शुक्रवार को शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 81,000 करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 18 अगस्त को घटकर 303.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके 17 अगस्त को 303.97 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 81,000 करोड़ रुपये घट चुका है. इस तरह निवेशकों को 81 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

गुरुवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र में यानी 17 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 137.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 65,539.42 के स्तर पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 30.45 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19465.00 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read also: बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा कर्रही इलाके में छात्र के साथ 45 हजार रुपए की टप्पेबाजी तमंचा लगाकर लेकर रुपए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top