दूसरे दिन ही बिगड़ी ‘भोला’ की बात, फिल्म की कमाई में भारी गिरावट

Bholaa Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस ‘भोला’ अपने पैरों को ज्यादा लंबे समय तक नहीं जमा सका और दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई घट गई।

News jungal desk :– इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर पैर जमा लिए, लेकिन बॉक्स ऑफिस (box office) ‘फिल्म ‘भोला’ (film Bholaa) अपने पैरों को ज्यादा लंबे समय तक नहीं जमा सका और दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस (box office) पर फिल्म की कमाई घट गई।

दूसरे ही दिन ‘भोला’ को लगा बड़ा झटका

बता दें कि फिल्म ‘भोला’ (film Bholaa) ने अपनी ओपनिंग के साथ अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे ही दिन ‘भोला’ को झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म भोला (film Bholaa) ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस (box office) पर महज 7 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 18.20 करोड़ हो गया है।

उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म भोला (film Bholaa) दूसरे दिन अच्छी खासी कमाई कर सकती है, लेकिन फिल्म भोला (film Bholaa) के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े बेहद निराशाजनक है। बताते चलें कि फिल्म भोला 125 करोड़ के बजट में बनी है और इस तरह की कमाई की रफ्तार से फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म भोला (film Bholaa) वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

Read also : Jaipur Serial Blast: सीएम गहलोत ने अतिरिक्त महाधिवक्ता को हटाया, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC जाएगी सरकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top