Umaria Accident News: सामने से आ रही ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 3 गंभीर…

उमरिया जिले के गौतमान तालाब के पास ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए है।घायलों का इलाज जारी है वहीं पर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

News jungal desk: उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा एवं कोलर के बीच गौतमान तलाब के पास ट्रैक्टर और ऑटो की भिंड़त हो गई इस दौरान हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गम्भीर घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ही ग्राम रक्सा और बडार के मजदूर और मेशन (मिस्त्री) सीसी रोड में काम कर के वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से गिट्टी लोड कर ट्रैक्टर आ रहा था। ट्रैक्टर की एक लाइट जल रही थी, जिसके चलते ऑटो चालक को भ्रम हुआ कि सामने से कोई बाइक आ रही है। जब ट्रैक्टर करीब आया तो ऑटो उससे टकरा गया, हादसे में बाहर लटक रहे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, तीन लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी मानपुर सूरज अतुलकर ने बताया कि 5 लोगों को चोट आई है। जिसमें से राममनोहर साहू,  की मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं लखन साहू की शहडोल मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पप्पू साहू पिता राम टहल साहू की हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं, ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस न मिलने के कारण जबलपुर मेडिकल कॉलेज नहीं जा पा रहा है। वहीं, आशा बर्मन पति मुन्ना बर्मन और नीता पनिका पति राम लाल पनिका का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में ही किया जा रहा है। मानपुर पुलिस देहाती नालसी लेकर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Read also: अज्ञात ट्रक की चपेट में आई महिला, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top