विशिष्ट अतिथिगणों की उपस्थिति में हर्षोल्लास और जोश के साथ संपन्न हुआ यातायात सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह..

Traffic safety oath taking ceremony: ‘जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज’, कानपुर में आज यानी सोमवार को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथिगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

News Jungal desk: कानपुर में आज यानी सोमवार दिनांक 11 फरवरी 2023 को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जिले से कई विशिष्ट अतिथिगणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय श्री जनार्दन सिंह ( आई. ई. एस.), विशिष्ट अतिथि माननीय विनय सिंह (सी.ओ.), पद्मनाभ, पिंटू सिंह, डॉ. सन्तराम द्विवेदी (प्रधानाचार्य) एवं अनिल त्रिपाठी जी (उपप्रधानाचार्य) के साथ आचार्यगण उपस्थित रहे।

देव प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिवृद्धों ने देव प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम संयोजक श्री भरत दीक्षित ने अतिथि परिचय कराया एवं कार्यक्रम की व्याख्या प्रस्तुत की।

प्रधानाचार्य माननीय श्री डॉक्टर संतराम द्विवेदी ने अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि माननीय जनार्दन सिंह जी (आई ई एस) ने यातायात सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलवाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में यातायात सुरक्षा एवं रेल व्यवस्था सुरक्षा के नियमों पर विशद् प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का कोई अंत नहीं होता। छात्र देश के भविष्य निर्माता होते हैं। अतः यातायात सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका होती है। उन्हें यातायात के नियमों का गंभीरता से अनुपालन करना चाहिए क्योंकि जीवन अनमोल है। दुर्घटना बचाव से जन-धन की हानि नहीं होती साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है।

बच्चों को दी गई सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी

विशिष्ट अतिथि माननीय विनय सिंह (सी.ओ.) ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी दी तथा दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताए। इसके बाद छात्रों से यातायात संबंधी प्रश्न पूछे गए, जिनका बच्चों ने त्वरित यथोचित उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट कर दिया। उन्होंने सभी को अनुशासित रहने की प्रेरणा दी तथा शुभकामनाएं भी दी।

एनसीसी तथा खेलकूद के कुछ बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आभार ज्ञापन माननीय अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य) ने किया मंच संचालन श्री विवेकानंद श्रीवास्तव एवं श्री कौस्तुभ ओमर ने किया

Read also: Air Asia पर DGCA ने ठोका 20 लाख का जुर्माना, पायलटों के प्रशिक्षण में मिली थी गंभीर चूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *