उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के बाद दोनो दोस्तो के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
News jungal desk: मुजफ्फरनगर के खतौली में गांव भैंसी के निकट हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया।
क्षेत्र के चुड़ियाला निवासी विक्रांत (21) गांव के ही अपने दोस्त तुषार के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात घासीपुरा जा रहा था, जब वह गांव भैंसी में पहुंचा तो उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
हादसे में विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक के पिता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
Read also: सड़कों पर दिखे आवारा पशु तो जाना पड़ सकता है जेल!नोएडा अथॉरिटी के CEO हुए सख्त