ट्रक ने टक्कर मारते हुए बाइक सवार दो युवको को कुचला दोनों की दर्दनाक मौत, कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे थे छात्र
News Jungal Kampur Desk : पतारा में तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए बाइक सवार छात्रों को कुचल दिया। हादसे मे बाइक सवार दोनों छात्रों की मौक़े हुई मौत।रहागीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही ग्रामीणों ने ट्रक को धरमपुर बम्बा मे पकड़ लिया है .
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा क़स्बा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र विनोद दिवाकर इटर का छात्र था। शनिवार सुबह वह रायपुर गांव निवासी अपने दोस्त 22 वर्षीय अंकुश पुत्र राकेश कुमार के साथ पतारा कस्बे के स्टेशन रोड पर स्थित कोचिंग सेंटर से कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे थे। तभी कानपुर-सागर हाइवे पर पहुंचते ही घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे मे बाइक सवार दोनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। रहागीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौक़े पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर कानपुर की ओर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर धरमपुर बम्बा के पास से पकड़कर पुलिस को सौपा है। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया की परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को पकड़ा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : वॉल स्ट्रीट जर्नल ने BJP को कहा ‘दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, RSS और PM मोदी को लेकर कही यह बात’