News Jungal Media

Gujarat: सामने से आ रही कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में हुई 4 लोगों की मौत…

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह के करीब आठ बजे की है, जब दसाडा को जैनाबाद से जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग पर कार को एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार खेत में जा गिरी।

News jungal desk: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दसाडा को जैनाबाद से जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक कार और एक ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोरबी जिले के चार लोग अहमदाबाद के कुकवाव गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह के करीब 8 बजे की है, जब उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार खेत में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मृतकों की उम्र 22 से 35 साल के बीच थी। 

Read also: Shahdol: भूख से तड़प रहे परिजनों को नही देख पाया युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या…

Exit mobile version