मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर यानी 17 अप्रैल तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और ऐसा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगा ।
News Jungal Desk : अगले एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत दूसरे जिलों का मौसम बदलने वाला है । और लखनऊ मौसम केंद्र ने इसकी सूचना जारी करी है । लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक लखनऊ में शनिवार से लेकर के 20 अप्रैल तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी जबकि 18 अप्रैल से लेकर के 19 अप्रैल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है । और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 तारीख को हल्की बारिश कहीं-कहीं पर हो सकती है । और इसके अलावा मौसम केंद्र ने लू चलने की भी चेतावनी जारी की है, जिसमें खासतौर पर आगरा, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, अलीगढ़, और फिरोजाबाद शामिल हैं।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 18 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. जिसका खासतौर पर असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर देखने के लिए मिलेगा. इन जिलों में बारिश होगी. उसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश होगी । उन्होंने बताया कि यह बड़ा बदलाव 18 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने जा रहे है ।
अगले 2 दिनों में तापमान भी बढ़ेगा
मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर यानी 17 अप्रैल तक तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और ऐसा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगा और जिससे अगले दो दिनों के दौरान गर्मी बढ़ सकती है और लोगों को दिक्कत हो सकती है ।
शहर में आज तापमान
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज करा गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है ।
Read also : Alwar खेती के साथ मधुमक्खी पालन में जुटे किसान, खूब हो रहा है मुनाफा