चंदौली न्यूज: सुबह धरना गांव की ओर निकली थी महिला, मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत…

अलीनगर थाना के मवई गांव निवासी सदानंद यादव की पत्नी रीता देवी (35) मंगलवार की भोर धरना गांव की ओर निकल गई। वहीं डीएफसीसी रेल पटरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

News jungal desk: मुगलसराय कोतवाली के धरना गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से डीएफसीसी रेलवे लाइन पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने फौरन इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अलीनगर थाना के मवई गांव निवासी सदानंद यादव की पत्नी रीता देवी (35) मंगलवार की सुबह धरना गांव की ओर निकल गई। वहीं डीएफसीसी रेल पटरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी।आरपीएफ की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव शिनाख्त करने के बाद परिजन को सूचना दिया। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि महिला विक्षिप्त थी। भटककर रेलवे लाइन पर चली गई थी। परिजनों के शिनाख्त के बाद शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

Read also: भारत के खाते में जुड़ा एक और मेडल, नेहा ठाकुर ने सेलिंग इवेंट में जीता सिल्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *