कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब तलाशी, जिससे बरामद आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त उन्नाव निवासी मयंक वर्मा (30) पुत्र दिलीप वर्मा के रूप में हुई।
News jungal desk: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब तलाशी, जिससे बरामद आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त उन्नाव निवासी मयंक वर्मा (30) पुत्र दिलीप वर्मा के रूप में हुई।
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पत्नी पूजा ने बताया कि पति मयंक दादानगर में प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था। दोनों बर्रा में किराये के मकान में रहते हैं। कल सुबह मयंक करीब आठ बजे काम पर निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर उसके परिजनो ने रिश्तेदारों के यहां पता किया।
इसके बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो बर्रा थाने जाकर सूचना भी दी थी। शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि मयंक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों से बातचीत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Read also: चेहरे के चिन देखकर समझे कैसी है किसी की छिपी हुई पर्सनैलिटी