शिकायतकर्ता हजारा ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने बच्चों के साथ पशुओं को खेतों में चारा खिलाने के लिए ले गई थी। जब वह वापस आई, तो देखा सिकंदर डेरे में मृत पड़ा था।
News jungal desk: नवांशहर में पशु डेरे में काम करने वाले युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीने के बाद झगड़ा कर उसका कत्ल कर दिया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम को कस्बा भद्दी में पशु डेरे में काम करने वाले सिकंदर राम की हत्या हुई है। सिकंदर राम की मालकिन हजारा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सिकंदर कुछ समय से उसके डेरे में पशुओं की संभाल करता है। वह कुछ समय से आरोपी पिंटू से परेशान था।
शिकायतकर्ता हजारा ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने बच्चों को साथ लेकर पशुओं को खेतों में चारा खिलाने के लिए ले गई थी। जब वह वापस आई, तो देखा सिकंदर डेरे में मृत पड़ा था। उसने शक जताया कि सिकंदर को यकीनन पिंटू ने मारा होगा।
इसके बाद पुलिस की ओर से पिंटू निवासी तलवंडी चौधरियां, कपूरथला से पूछताछ की गई तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। दरअसल पिंटू पहले हजारा के पास काम करता था। हजारा ने उसे काम से निकाल दिया था। इसी के गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया।
Read also: दीवाली में मोदी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला के लाभार्थियों को मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी