News Jungal Media

दर्दनाक: कॉफी दिनों से बीमार था युवक, परेशान होकर फांसी लगाकर की आत्महत्या, हुई मौत….

धनपुरी थाना क्षेत्र के खोह गांव में बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बता दें कि युवक के घर के समीप एक पेड़ पर फांसी पर लटका शव मिला है।

News jungal desk: सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक युवक मानसिंह पिता छोटा सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी खोह का रहने वाला था। वह युवक काफी दिनों से बीमार चल रहा था। पुलिस ने जब परिजनों के बयान लिए तो बयान में यह बात सामने आई है, कि युवक के पैर में एक गंभीर घाव हो गया था। जिसके चलते वह काफी मानसिक तनाव में भी रहने लगा। इस वजह से युवक ने घर के समीप एक तेंदू के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी पर लटक गया और अपनी जान गंवा दी।

शव को लाया गया अस्पताल
बताया जा रहा है कि युवक शाम को करीब 6 बजे घर से घूमने के लिए निकला था , लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद रात से परिजन युवक की लगातार तलाश करते रहे, लेकिन युवक का शव सुबह स्थानी लोगों ने पेड़ में लटका देखा।   जिसके बाद युवक के घर के लोगों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल लेकर आई।

Read also: 50 वर्षीय किसान की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या, गेंहू के खेत में मिला शव…

Exit mobile version