वाराणसी में लाखों की चोरी:दिनदहाड़े 50 लाख का माल लेकर चोर फरार, पुलिस मामले की कर रही जांच

वाराणसी जिले में 50 लाख की चोरी से हड़कंप मच गया है. बड़ी बात यह है कि चोरों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है । पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करी पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

News Junjal Desk : वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 50 लाख की चोरी से हड़कंप मच गया है । बड़ी बात यह है कि चोरों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है । और मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के गांधी नगर कॉलोनी का है । और जहां एक शिक्षिका के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । और चोरी के घटना को 24 घंटे बीत गए है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.।

गांधी नगर में रहने वाली शिक्षिका और गायिका सुचरिता गुप्ता के घर से चोर 50 लाख के सोने और डायमंड के रिंग समेत नगदी चुरा ले गए.है चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तक नहीं छोड़ा. चोरी की घटना शुक्रवार दोपहर 11 से दो के बीच की है. इस वक्त सुचरिता स्कूल में पढ़ाने गईं थीं। और सुचरिता ने बताया कि चोर उनके गहनों के साथ बेटी का भी गहना ले गए. उन्होंने बताया कि चोर जिंदगी भर की कमाई ले गए. चोर ने पूरे घर को इत्मीनान से खंगाला है ।

करीबी की संलिप्तता की आशंका
पॉश इलाके में 50 लाख की चोरी के घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई है । पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड का भी मदद लिया है । लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है। और पुलिस के अनुसार दंपत्ति की रोजाना गतिविधियों की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। उसमें किसी करीबी की संलिप्तता से इंकार किया नही जा सकता है।

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
घटना पॉश इलाके में हुई है.गांधी नगर कॉलोनी बनारस की प्रतिष्ठित कॉलोनी कही जाती है. इस कॉलोनी से चंद कदमों के दूरी पर सिटी कमांड सेंटर है. जहां से पूरे बनारस पर नजर रखने का दावा किया जाता है. इसके साथ ही इस कॉलोनी में पूर्व मेयर, डॉक्टर, बड़े बड़े व्यापारी और अन्य बड़े लोग रहते हैं. बावजूद इसके 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग नही मिला है.

Read also : 24 घंटे में आए 2994 नए मामले, कोरोना ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार, द‍िल्‍ली-पंजाब समेत अन्‍य राज्‍यों में 9 की मौत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top