News jungal desk: AIMIM नेता और असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में इंस्पेक्टर को खुलेआम दे रहे थे । इंस्पेक्टर ने भाषण के दौरान ओवैसी से आचार संहिता का हवाला देते हुए भाषण समाप्त करने की बात कही। इस बात पर अकबरुद्दीन ओबैसी आग बबूला हो गए।
उन्होंने एसएचओ को नसीहत देते हुए कहा कि यहां से चले जाइए मेरे पास भी घड़ी है। यह घटना उस समय हुई जब ओवैसी ललित बाग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “5 मिनट बचा है, कोई माई का लाल मुझे नहीं रोक सकता है। अगर मैं इशारा दे दूं तो यहां से कुछ लोगों को भागना पड़ेगा।” इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यह पहला बयान नहीं है अकबरुद्दीन का अपनी हरकतों की वजह से आए दिन चर्चा बने रहते हैं।
बता दें कि ओवैसी चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं। इस सीट को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है। पार्टी ने दो विधानसभा चुनावों- 2014 और 2018 में इस सीट पर जीत दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : Chitrakoot accident: गलत दिशा में आ रही बोलेरो की बस से हुई टक्कर, बच्चे समेत 5 की मौत, 10 घायल..