News Jungal Media

SRK की Jawan के आगे Jailer का नामोनिशान नहीं, जानें किस फिल्म ने कमाए 674 करोड़…

News jungal desk:- सनी देओल और सकीना की फिल्म गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और जेलर रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नामोनिशान नहीं है। वहीं आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 भी आकर जाती हुई दिख रही है। सिर्फ सनी देओल और सकीना की फिल्म को 33 दिन बीत गए हैं, जिसके बावजूद गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ तेज है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Shahrukh Khan जवान के बुलेट ट्रेन की तेजी से जा रहे कलेक्शन के बीच लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि सनी देओल और सकीना की गदर 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, सनी देओल कि गदर 2 ने 33वें दिन यानी मंगलवार को 0.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 516.08 करोड़ हो गया है। वहीं इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 608.5 करोड़ हो गया है। जबकि दुनियाभर में गदर 2 का कलेक्शन 674 करोड़ पार है, जो कि ब्लॉकबस्टर कमाई है।

SRK की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹319.08 करोड़ की कमाई की।

Read also: राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को ‘आयुष्मान भव’ अभियान का करेगी शुभारंभ, जानें क्या है यह, किसे होगा फायदा, क्या है इसमें खास?

Exit mobile version