दमोह में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने की वजह से फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करीब 15 लोग गोदाम के मलबे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है।
News jungal desk: दमोह के एक पटाखा गोदाम में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दमोह के बड़ा पुल गोदाम में अचानक विस्फोट होने की वजह से फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गोदाम के मलबे में कई लोग दब गए। करीब छह मजदूर गंभीर घायल हैं और यही नही बल्की एक मजदूर का शरीर टुकड़ों में बिखर गया।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अफरा-तफरी के माहौल में दमोह एसपी सुनील कुमार तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी, पुलिस बल प्रशासन, नगर पालिका का अमला पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। पटाखा फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद होने की आशंका है, जिससे फिर धमाके हो सकते हैं। मलबे से घायलों को निकाला गया है। फैक्ट्री संचालक का नाम अभय उर्फ छुट्टन गुप्ता बताया जा रहा है।
Read also: केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उठा बडा सवाल, कैसे चलेगी दिल्ली सरकार और AAP…