आईपीएम स्कूल सिविल लाइन्स स्कूल के 12वीं कक्षा के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया गया घायलों का इलाज एसआरएन में चल रहा है। अभी वह अपने अन्य साथियों का नाम नहीं बता सका है।

News jungal desk: आईपीएम स्कूल सिविल लाइन्स स्कूल के 12वीं कक्षा के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल छात्रों में ऋषि सोनी 17 पुत्र वीरेंद्र कुमार सोनी निवासी संगम विहार कॉलोनी और कार्तिकेय गुप्ता 17 पुत्र आलोक गुप्ता निवासी 132B/28 एमजी मार्ग सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। हमलावर ओम मिश्रा 19 पुत्र आलोक मिश्रा निवासी 492 बादशाही मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। घायलों का इलाज एसआरएन में चल रहा है।
छात्र ऋषि सोनी ने बातचीत में बताया कि एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन कर उसे बाहर बुलाया गया। वह अपने 2 3 दोस्तों के साथ बाहर गया तो वहां 5 से 6 लड़के उन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद सब वहां से भाग निकले। उनमें से एक का भागते वक्त एक्सीडेंट हो गया। जिसका जारी है। अभी वह अपने अन्य साथियों का नाम नहीं बता सका है।
Read also: इस वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ देगी SRK की जवान, जानें पहले दिन कितनी कमाई हो सकती है