यूपी का मौसम: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, फिर से होगी प्रदेश में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी…

यूपी में बीते एक सप्ताह से गर्मी और उमस का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी आपको राहत देने वाली है। 

News jungal desk: बीता सप्ताह यूपी वालों के लिए भारी बीता। दिन में तेज धूप और रात की उमस लोगों को परेशान करती रही। उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में करीब-करीब बीते सप्ताह बरसात नहीं हुई। पश्चिम के मुकाबले पूर्वी यूपी में गर्मी ज्यादा हुई। लेकिन अब इस मामले में राहत की खबर है। 

बीते कुछ दिनों से थमी मानसून एक्सप्रेस 25 जुलाई से फिर से आगे बढ़ने लगेगी। पुरवइया के साथ बारिश लोगो को राहत देगी। सोमवार से प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। मानसून की सक्रियता अपने साथ बारिश भी लेकर आएगी। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा।अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि पुरवइया चल रही है, जो थोड़ी राहत देती रहेगी। इसके बाद 25 जुलाई से फिर से बारिश शुरू होगी। 

उधर मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक बारिश 25 की रात से शुरू होकर 26 की सुबह तक जारी रहने के आसार हैं। 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का यह क्रम चलता रहेगा। 

धूप और उमस से लोग बेहाल

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिन की शुरुआत धूप और उमस से हुई। पुरवाई हवा चलने से धूप का असर कम तो हुआ लेकिन उमस लोगों को तंग करती रही। मौसम विभाग की माने तो लखनऊ में भी सोमवार की शाम तक मौसम के ठंडे होने की उम्मीद है। 

Read also: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी : 12-15 लोग मलबे में दबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *