जून में होगा 2 ग्रहों का राशि परिवर्तन,3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

जून 2023 में दो बड़े ग्रहों सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन होने वाला है. न्याय के देवता शनि अपनी ही रा​शि कुंभ में वक्री होने वाले हैं. वे 140 दिनों तक उल्टी चाल चलेंगे. बुध ग्रह जून में अस्त हो रहा है, वह 22 दिनों तक अस्त होकर जुलाई में उदित होगा. ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण जून का महीना 3 राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा.

News Jungal Desk : जून 2023 में दो बड़े ग्रहों सूर्य Sun और बुध का राशि परिवर्तन होने वाला है. बुध ग्रह जून में 2 बार राशि परिवर्तन करेगा, जबकि ग्रहों के राजा सूर्य एक बार राशि परिवर्तन करेंगे. इसके अलावा जून में ही न्याय के देवता शनि अपनी ही रा​शि कुंभ में वक्री होने वाले हैं. वे 140 दिनों तक उल्टी चाल से चलेंगे, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. बुध तारा जून में अस्त हो रहा है, वह 22 दिनों तक अस्त होकर जुलाई में उदित होगा. ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण जून का महीना 3 राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. उनके लिए अच्छे दिनों की शुरूआत होगी. 

जून 2023 ग्रहों का राशि परिवर्तन
1. बुध गोचर 2023: 7 जून, शाम 7 बजकर 58 मिनट पर, वृष राशि में गोचर करेंगे.
2. सूर्य गोचर 2023: 15 जून, शाम 06 बजकर 29 मिनट पर, मिथुन रा​शि में गोचर होंगे.
3. बुध गोचर 2023: 24 जून, दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर, मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
4. शनि वक्री 2023: 17 जून, रात 10 बजकर 56 मिनट पर, कुंभ राशि में.
4. बुध अस्त 2023: 21 जून, सुबह 04 बजकर 35 मिनट पर, वृष राशि में.

जून 2023 ये हैं लकी ​राशियां
जून में दो ग्रहों के राशि परिवर्तन होने वाले है , शनि के वक्री और बुध के अस्त होने से सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ना है. ज्योतिष के आधार पर देखें तो जून 2023 वृष, सिंह और धनु राशिवालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इन राशि के जातकों को भाग्य बढ़ेगा और करियर में तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. नई जॉब का प्रस्ताव मिलेगा. आमदनी बढ़ सकती है और नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन सकता है. बिजनेस के लिए भी समय अनुकूल रहेगा ।

यह भी पढ़े : केला के छिलके भी सेहत के लिए है फायदेमंद ! कैंसर समेत कई बीमारियों से करते हैं बचाव, 5 फायदे कर देंगे हैरान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top