इन बीमरियों की वजह से होती है पैरों में सून्नपन ,न करें नजर अन्दाज

पैरों में अगर झनझनाहट व सून्नपन कई बीमारियों की वजह से हो सकता है तो न करें नजरअन्दाज तुरन्त करें डाॅक्टर से संपर्क

News Jungal Desk Kanpur : ज्यादातर पैरों का सून्न होना एक काॅमन सी समस्या है । अक्सर लोग इसकी शिकायत करतें है । कभी कभी थोडी देर बैठ जाने के बाद पैर सून्न पड़ जाता है, और पैर में चीटी सी काटने लगती है । इस समस्या को पेरेस्ठीसिया कहा जाता है ।इसमें नसों का डैमेज होने का डर रहता है ।

क्यों पैर होते है सून्न

डायबिटीज शरीर में बढा हुआ शुगर शरीर में सून्नपन झनझनाहट का कारन बन सकता है । इसे डायबिटिक न्योरोपैथी भी कहा जाता है । इस समस्या से हाथ पैर में समस्या हो जाती है ।

किडनी की समस्या

पैरों में सून्न की समस्या खराब किडनी के कारन भी हो सकता है । किडनी kidney के खराब होने पर किडनी फंक्सन भी कम काम करने लगता है जिसके कारन पैरों में सून्न पन आने लगता है ।जिसके कारन खून में वेस्ट चीजे बढने लगती है जिसके चलते मसल्स और नर्व सिस्टम डैमेज हो जाती औरों के हाथों में सून्न पन आने लगता है ।

विटामिन B12 विटामिन B12 की कमी से नसे कमजोर होने लगती है। हालाॅकि 12 की कमी से लगभग लोग परेशान है । B12 की कमी से झनझनाहट होने लगती है ।

यह भी पढे : कौन हैं नालंदा विवि के नए चांसलर? मौजूदा वक्त में कोलंबिया विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *