थाना प्रभारी आनंदपाल सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके का निरीक्षण किया गया है और जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी। दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।
News jungal desk: फतेहपुर जिले में रेवाड़ी खुर्द की मुख्य बाजार में स्थित सराफा की दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। चालाक चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द में सराफा की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन शाम को दुकान बंद करके वह अपने घर चले जाते हैं। गुरुवार रात को अज्ञात चोर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए थे।
इसके बाद अलमारी में रखे करीब 10 किलो चांदी के जेवरात व सौ ग्राम के आस पास सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। उनकी कीमत लगभग तेरह लाख रुपए तक बताई गई है। चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने शटर का ताला टूटा देखकर दुकान दार को फोन से सूचना दी।
दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना
दुकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। दुकानदार ने कल्यानपुर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी आनंदपाल सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके का निरीक्षण किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर दी है।
Read also: खेत में मिला महिला का शव, आधार कार्ड से हुई पहचान, पोस्ट्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही …