Site icon News Jungal Media

इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, आम आदमी भी उठा रहा फायदा

केनरा बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें लागू होने के बाद अब इसमें अधिकतम 7.75 फीसद तक का ब्याज मिल सकता है। आइए जानते हैं नई ब्याज दरें क्या होंगी

News Jungal Desk: अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक (Canara Bank) सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर जबरदस्त ब्याज मिल रहा है। केनरा बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी कराने पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। साथ ही नई एफडी दरें 5 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

बता दें कि केनरा बैंक सात दिन से लेकर दस साल तक की मेच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है और इसमें आम जनता से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के जमा ब्याज दरों में संशोधन किया गया है। तो चलिए देखते हैं नई दरों की पूरी लिस्ट।

FD में लागू नई दरें

केनरा बैंक की नई ब्याज दर इस तरह से हैं-

सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दरें

Read also: एलन मस्क ने फिर बदला Twitter का Logo

Exit mobile version