News Jungal Media

इस सरकारी बैंक ने घटा दिया FD पर ब्याज, चेक करें नई दरें

हमें FD करवाने से पहले उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के बारे में जान लेना चाहिए। पीएनबी बैंक ने अपने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। आइए जानते हैं बैंक की नई ब्याज दरों के बारे में।

News Jungal Desk: अपनी सेविंग को निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं। जिसमें से FD के अच्छा ऑप्शन माना जाता है। बैंक हमें एफडी पर ब्याज देती है, जिसका लाभ हमें एफडी के मैच्योर होने के बाद मिलता है। कई बार बैंक इन इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव भी करते हैं। ऐसे में आपको बैंक के लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट के बारे में एकबार जरूर जान लेना चाहिए।

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एफडी के ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है। इस बार बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। आइए बैंक के एफडी पर मिलने वाले नए ब्याज दरों के बारे में जान लेते हैं। बैंक ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक वेबसाइट पर दी है। ये नए रेट 1 जून से लागू हो चुके हैं।

पीएनबी ने 2 करोड़ रुपये से कम वाले एफडी के ब्याज दरों में संशोधन करते हुए एक साल के डिपॉजिट के इंटरेस्ट में 5 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। इन पर अब 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।

पीएनबी बैंक के नए FD रेट्स

जनरल सिटिजन्स को 7 दिन से 10 साल वाले एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट दिया जाएगा। वहीं इसी एफडी पर सीनियर सिटिजन्स को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का इंटरेस्ट दिया जाएगा। सुपर सिनियर सिटिजन्स को 7 दिन से 10 साल की अवधि वाले एफडी पर 4.30 फीसदी से 8.05 फीसदी तक का इंटरेस्ट दिया जाएगा।

पीएनबी के MCLR दरों में हुई बढ़ोतरी

पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टैन्योर पर उधार दरों की सीमांत लागत (MCLR) में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी कर दी है। ये नई ब्याज दरें 1 जून, 2023 से लागू हो जाएंगी।

Read also: लखीमपुर में ‘कातिल’ तेंदुए को मिली आजीवन कारावास की सजा, 4 दिन में 4 किसानों को बनाया निवाला

Exit mobile version