पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 91 साल के हो गए. 26 सितंबर को उनका जन्मदिन होता है. मनमोहन ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो देश के आर्थिक विशेषज्ञ प्राइम मिनिस्टर थे. सही मायनों में देश को 90 के दशक में विश्व बाजार और उदारीकरण से जोड़ने का श्रेय उनकी नीतियों को जाता है, जिसके कारण आर्थिक तौर पर देश मजबूती की ओर बढ़ना शुरू हुआ ।
News jungal desk : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का आज जन्मदिन है । आज ही के दिन 1932 में पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में एक सिख परिवार में मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था । मनमोहन सिंह ने देश की दिशा और दशा तय करने में अहम योगदान दिया है । उनके हिस्से कामयाबियों के कई तमगे हैं । आज वह 91 साल के हो गए ।
एक अर्थशास्त्री बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के प्रधानमंत्री के पद पर बैठा. उसकी दूरदृष्टि की वजह से ही भारत जैसा विकासशील देश, विकसित देशों की दिशा में एक कदम नजदीक आ गया है । मनमोहन सिंह जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं । जो एक टर्म पूरा करने के बाद दूसरी बार फुल टर्म के लिए प्रधानमंत्री बने है ।
वो पहले सिख हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल हुई है । वो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कुछ चुनिंदा सबसे ज्यादा पढ़े लिखे प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं । और अर्थशास्त्र के अलावा उन्हें कई विषयों की मानद डिग्रियां हासिल हैं । डॉक्टर ऑफ लॉ, डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ, डॉक्टर ऑफ सोशल साइंसेज, कई यूनिवर्सिटीज़ के डॉक्ट्रेट ऑफ लेटर्स की उपाधि के साथ विदेशी यूनिवर्सिटी तक ने उन्हें मानद उपाधि दे रखी हैं ।
पक्के तौर पर नहीं कह सकते आज ही है मनमोहन सिंह का जन्मदिन
मनमोहन सिंह के बारे में एक दिलचस्प तथ्य ये है कि वो हिंदी नहीं पढ़ सकते है । उनके हिंदी के भाषण देखकर आपको इस बात का अंदाजा हो सकता है । मनमोहन सिंह को जब हिंदी बोलने की जरूरत होती है तो उन्हें उर्दू में लिखकर दिया जाता है. भाषण देने से पहले वो बाकायदा प्रैक्टिस करते हैं ।
एक मजेदार बात ये है कि मनमोहन सिंह भले ही 26 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन ये दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि उनका जन्म 26 सितंबर को ही हुआ है. दरअसल मनमोहन सिंह की जन्म की तारीख उनके परिवार में किसी को याद नहीं थी.
Read also : कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सिख युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं खालिस्तानी आतंकी