दो सप्ताह के अंदर पेट की चर्बी को कर देगा खत्म ये जूस, गर्मी के साथ मोटापे पर भी वार

मोटापा आज की बहुत बड़ी समस्या है. WHO के मुताबिक विश्व में करीब 2 अरब लोग मोटापे के शिकार हैं. मोटापा लाइफस्टाइल से संबंधित परेशानी है. इसलिए लाइफस्टाइल को सही कर मोटापे की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए डाइट और फिजिकल एक्टिविटी को सही करना होता है। मोटापे को कम करने के लिए खीरा का सेवन बहुत फायदेमंद है ।

News Jungal Desk : गर्मी आते ही लोग खीरा का सेवन ज्यादा करते देते हैं। आमतौर पर लोग खीरा सलाद के रूप में खाते हैं यानी लंच या डिनर के साथ थोड़ा खीरा खा लिया लेकिन यदि आप खीरे को सही तरह से खाएं तो यह कुछ ही दिनों में मोटापा का कम कर सकता है. खीरा Cucumber कई गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद पर्याप्त पानी गर्मी में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है. खीरा फैट और कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट के पूर्ण विकल्प बन सकता है. खीरा में इतनी कम कैलोरी होती है कि इसका कोई असर नहीं होता. फैट भी न के बराबर होता है. लेकिन विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन के और हाई फॉलेट से भरा होता है. पर्याप्त मात्रा में फॉलेट होने के कारण यह अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर देता है. इसलिए अगर खीरा का उचित तरीक से सेवन किया जाए तो यह बहुत जल्दी वजन को कम कर सकता है.

टीओआई के मुताबिक अगर सही तरीके से खीरे का सेवन किया जाए तो 15 दिनों के अंदर वजन को 7 किलो तक कम किया जा सकता है. खीरा पेट की चर्बी को बहुत शीघ्रता से कम कर देता है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटीन के साथ-साथ खीरा का सेवन करना वेट को बहुत जल्दी कम कर देगा. यानी पर्याप्त प्रोटीन डाइट के साथ ही पर्याप्त खीरे का सेवन करने पर वजन कम होगा.

इस तरह वजन कम करता है खीरा

1. कोलेस्ट्रॉल और शुगर को करता है कंट्रोल– डॉक्टर मुताबिक खीरा में 95 प्रतिशत पानी होता है, इसलिए यह बॉडी के टॉक्सिन को बाहर निकालने में भी मददगार है. खीरा शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है. खीरे में इथेनॉल होता है जो ब्लड ग्लूकोज को कम करता है. चूंकि पेट की चर्बी का सीधा संबंध ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल से है, इसलिए इन दोनों के घटने से पेट की चर्बी भी घट जाती है।

यह भी पढे : ऐसा अदभुत मंदिर जहां दर्शनों के लिए तरस जाते हैं श्रद्धालु, मदिरा पीने की वजह से हुए थे देवता कैद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *