विरासत में गद्दी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं, अखिलेश को मंत्री जी का करारा जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर बहुत ही आशान्वित हैं। वे इसके माध्मय से प्रदेश में रोजगार के लाखों नए अवसर बनाने की कवायद कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे समय समय पर तंज भी कसते हैं, मगर अब दूसरी ओर से भी उन्हें जवाब मिलना शुरू हो गया है

News Jungal Political desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर कई सवाल उठाए गए थे। अखिलेश यादव ने कहा है कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से ही निकालना चाहती है। अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी करारा जवाब दिया है।

उन्होंने ट्वीट का जवाब ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता बहुत अच्छी तरह जानती है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, बुद्धि नहीं। अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुये प्रदेश की जनता से माफी मांगे। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में खूब लूटपाट मचाई है। आम आदमी के हिस्से का पैसे का बंदरबाट इन सरकारों में किया गया था। योगी सरकार सिर्फ विकास के एजेंडे पर ही आगे बढ़ रही है।

Read also: हरदोई: सरसों के खेत में मिला युवती का शव, पुलिस कर रही जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *