News Jungal Media

Tiger 3: सलमान,कटरीना की जगह विक्की संग देखना चाहती हैं जोया की जोड़ी, कहा- ‘कमाल होगी केमिस्ट्री’

News jungal desk :-सलमान खान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई करती जा रही है। टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर कटरीना कैफ और सलमान खान लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर 3 (Tiger 3) में सलमान के साथ किए गए एक्शन सीन के बारे में बात की।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक्शन फिल्म में काम करना चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर टाइगर 3 (Tiger 3) की जोया और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के विहान शेरगिल की जोड़ी बनती है, तो ये बेहद दिलचस्प होगा।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा, “उनके साथ फिल्म में जोड़ी बनाना दिलचस्प होगा। Tiger की जोया के अपोजिट उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से उनके किरदार विहान शेरगिल का होना मजेदार होगा और ये देखने वाली बात होगा कि ये कैसे काम करता है।

यह भी पढ़ें:–ईशा-खानजादी के बाद अब नाविद को दिल दे बैठे अभिषेक, चलते शो में किया प्यार का ऐलान…

Exit mobile version