विधानभवन के बाहर और आंतरिक सुरक्षा को फुलप्रूफ किया गया है। CCTV और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। विधानभवन के बाहर और आंतरिक सुरक्षा को फुलप्रूफ किया गया है। CCTV और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन के अफसर खुद मॉनिटरिंग कर रहे साथ ही हर इंट्री गेट पर बिना चेकिंग किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होगी। सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत पूर्व विधायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि। इस दौरान प्रयागराज के पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ को दी जाएगी श्रद्धांजलि। शोक संदेश का मसौदा तैयार कर नेता सदन मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष पेश किया गया।
विधान भवन के भीतर की सुरक्षा-व्यवस्था को दो जाेन व सात सेक्टर में बांटा दी गया है। यहां दो एएसपी,सात सीओ, 76 उपनिरीक्षक,सात महिला उपनिरीक्षक, 293 आरक्षी व एटीएस कमांडो की टीमें मुस्तैद रहेंगी। विधान भवन के बाहर पांच सेक्टर बनाकर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जहां पांच सीओ, 17 निरीक्षक, 86 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 70 महिला व 168 पुरुष आरक्षी तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़े : राहुल गाॅधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल,बंगला भी वापस होगा ,मना जश्न