गर्मी के कारण अयोध्या में स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब इस समय पर खुलेंगे स्कूल

अयोध्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पड़ रही भीषण गर्मी तथा तापमान में वृद्धि होने के वजह से अयोध्या जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया है ।

News Jungal Desk: देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय आसमान से आग बरस रही है । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है । और चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए जिला बेसिक अधिकारी ने एक आदेश भी जारी किया है जिसमें स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया गया है ।

अगर आपका बच्चा अयोध्या के किसी स्कूल में पढ़ता है तो यह खबर आपके काम की है । और तेज धूप और गर्मी से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अयोध्या के स्कूलों की समय सीमा में परिवर्तन किया है । और जूनियर हाई स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक दिया गया है ।

अयोध्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में बोला गया है कि पड़ रही भीषण गर्मी तथा तापमान में वृद्धि होने के वजह से अयोध्या जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करा गया है ।

बता दें कि, अभी तक अयोध्या के लगभग सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक संचालित होते थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों की सहूलियत के लिए स्कूलों का समय बदला गया है । और अयोध्या में दिन का अधिकम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

Read also: वैशाख अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का संयोग, इन6 उपायों से पितृ दोष होगा खत्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top