News Jungal Media

Tisha Kumar Demise: कृष्ण कुमार की बेटी को अंतिम विदाई देने पहुँचे कई फ़िल्मी सितारे!

Tisha Kumar Demise: प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की महज 21 साल बेटी तीशा कुमार (Tishaa kumar) का कैंसर के कारण हाल ही में निधन हो गया था |

Tishaa kumar

Tishaa Kumar Last Rites: फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा है | उनकी बेटी तीशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं | 21 साल की तीशा का 18 जुलाई को कैंसर के चलते निधन (Tisha Kumar Death) हो गया था | सोमवार को उनका अंतिम संस्कार है | तीशा के अंतिम संस्कार में फैमिली और दोस्त श्रद्धांजलि देने पहुँचे | 

तीशा के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे कई सितारे

तीशा के निधन (Tisha Kumar Demise) से सभी लोगों को बहुत ही आश्चर्य और दुख हुआ हैं | बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी संवेदना व्यक्त करने के लिए तीशा की अंतिम विदाई (Tishaa Kumar funeral) में पहुँचे | कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल है |

टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, तुलसी कुमार, खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित स्टार्स तीशा के अंतिम संस्कार (Krishna Kumar Daughter Tishaa Last Rites) में पहुँचे |

तीशा कुमार, टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार (Bhushan kumar cousin) की कजिन थीं | तीशा के अंतिम संस्कार में भूषण कुमार की बहनें तुलसी और खुशहाली कुमार भी शोक में वहाँ पहुँची | 

आपको बता दें कि टी-सीरीज प्रवक्ता ने तीशा के निधन के पश्चात् स्टेटमेंट जारी कर बताया – कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार (Krishna kumar daughter tisha kumar) का निधन हो गया | तीशा ने बीमारी से काफी लंबी लड़ाई की | यह समय परिवार के लिए काफी मुश्किल है | हम निवेदन करते हैं कि इस समय परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए |” 

कृष्ण कुमार ने फिल्म बेवफा सनम में एक्टिंग की थी | उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद प्रोडक्शन में किस्मत आजमाई | वो टी-सीरीज के को-ओनर हैं | इस फिल्म के लिए उन्हें जाना जाता है | प्रोड्यूसर ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें | अब बेटी की मौत ने उन्हें तोड़ दिया है | तीशा का लंबे समय से भारत और जर्मनी में कैंसर का ईलाज (Tishaa kumar illness) हो रहा था |

ये भी पढ़े: आज हुआ Stree 2 का ट्रेलर रिलीज़ 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर लेकर आ रही है स्त्री

Exit mobile version