UP पर भारी पड़ा आज का दिन अलग-अलग हादसों में 22 की मौत, BJP नेता ने भी गंवाई जान

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग सड़क हादसों में मारी गई दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बीते 12 घंटे में यह हादसे पेश आए हैं

News jungal desk :   उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन अशुभ रहा. देर रात से दोपहर 12 बजे तक प्रदेश भर में हुए सड़क हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो गई है अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जहां लग्जरी बस और कार में भीषण भिड़ंत में लोगों की मौत हो गई है । वहीं हरदोई में भाजपा नेता की कार पेड़ से टकरा गई और उनकी मौत हो गई है । सोमवार को सड़क हादसों से यूपी दहल गया है ।

जानकारी के अनुसार, यूपी के एटा में सोमवार रात को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है । हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है यह सभी लोग बीमार महिला को डॉक्टर के पास दिखाने एटा आ रहे थे । जो कि जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के अंडऊआ गॉंव के रहने वाले थे । और कोतवाली देहात क्षेत्र के बेवर फीडर के तहत यह घटना हुई है ।

अलीगढ़ जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर वोल्वो बस और कार में भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है और कार सवार सभी लोग जेवर एयरपोर्ट में प्राइवेट नौकरी करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर यह हादसा पेश आया है ।

रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. इनकी स्कूटी के सामने कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई और सभी दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का मामला है. अलीगढ़ में स्कूटी हादसे के बाद एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई. रोड के किनारे टहल रहे पांच युवकों को कार ने रौंद दिया, जिनमें से तीन युवकों की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई, जबक दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं औऱ उनका जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी कार चालक कार सहित फरार मौके से फरार हो गया है. अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के नयावास गांव की यह घटना है ।

प्रदेश के हरदोई में भाजपा नेता की कार पेड़ से टकराई गआ और  हादसे में 3 लोगों की मौत और 2 घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. कार में पांच लोग सवार थे और हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के हरदोई शाहजहांपुर रोड पर हादसा पेश आया है. इसी तरह हरदोई में सड़क हादसे में 1 कांवरिये की मौत हो गई.बाइक पर दो कावंडिये मेहंदीघाट जा रहे थे. हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास दोनों की बाइक हादसे का शिकार हो गई ।

Read also : रणवीर- आलिया ने रिलीज से पहले तोड़ा रिकॉर्ड, फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top