टमाटर जून से ही इतराया हुआ है। अगस्त की शुरुआत के बाद तो कीमतें आम ही नहीं बल्कि खास लोगों की पहुंच से भी बाहर निकलती दिख रही हैं। सरे आम आदमी परेशान है। जिस पर लोगों का कहना है कि टमाटर क्या सभी तरह की हरी सब्जियों के दाम इन दिनों बढ़े हुए हैं।
News jungal desk: महंगाई डायन को इस समय शायद टमाटर ही सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। बीते 2 महीनों से टमाटर की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। शायद इसी वजह से प्रयागराज में पहली बार तमाम जगह लोग टमाटर किलो, आधा किलो में नहीं अब प्रति पीस के हिसाब से खरीदने को मजबूर हो गए हैं। वर्तमान में टमाटर के मुकाबले सेब कहीं ज्यादा सस्ता है। शहर की अलग-अलग सब्जी मंडियों में टमाटर जहां 200 से 240 रुपये किलो में बिक रहा है तो वहीं हिमाचली सेब का दाम 150 से 180 रुपये किलो बताया जा रहा है।
टमाटर जून से ही इतराया हुआ है। अगस्त की शुरुआत के बाद तो कीमतें आम ही नहीं बल्कि खास लोगों की पहुंच से भी बाहर निकलती दिख रही हैं। सरे आम आदमी परेशान है। लोगों का कहना है कि टमाटर क्या सभी तरह की हरी सब्जियों के दाम इन दिनों बढ़े हुए हैं। टमाटर के बढ़ते दाम की वजह से कुछ जगह उसकी बिक्री प्रति पीस के हिसाब से हो रही है। छोटा टमाटर दस रुपये तो उससे कुछ बड़ा टमाटर 15 रुपये प्रति पीस के भाव से बिक रहा है ।
मुट्ठीगंज में सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेता दीपक कुशवाहा ने बताया कि थोक में ही टमाटर का दाम 150 रुपये किलो से ज्यादा का है। उधर मुंडेरा फल सब्जी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि इन दिनों बाहर से आने वाले टमाटर की आवक भी कम हो गई है। इसकी वजह और कुछ नही बल्की देश के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश ही है। सतीश ने बताया कि अभी माह भर यही स्थिति रह सकती है।
हिम्मतगंज की उर्वशी भरद्वाज ने बताया कि टमाटर इतना महंगा पहले उन्हाेंने कभी नहीं देखा। मजबूरी में अब पीस के हिसाब से टमाटर खरीदना पड़ रहा है। सोहबतियाबाग की मंजुला ने बताया कि टमाटर का प्रयोग तकरीबन हर सब्जी में होता है। अगर न डाले तो स्वाद अच्छा नहीं आता। आजाद नगर की स्नेहलता श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार बताए आखिर टमाटर का दाम कब कम होगा। उन्होंने बताया कि मजबूरी में अब पीस के हिसाब से टमाटर खरीदना पड़ रहा है।
मंडी में नहीं लग रहे टमाटर के स्टॉल
आम लोगों को राहत देने के लिए मुंडेरा मंडी में स्टॉल खोलकर 75 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचे जाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन मुंडेरा मंडी में अब यह स्टॉल नहीं खुल रहा है। इस वजह से लोगों को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। मंडी सचिव कुलभूषण वर्मा का कहना है कि स्टॉल लगातार खोला जा रहा है लेकिन बुधवार को खराब मौसम की वजह से मंडी में टमाटर नहीं आया। इस वजह से आज स्टॉल बंद रहा।
Read also: मौसम में आया बदलाव, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया था येलो अलर्ट…