Site icon News Jungal Media

Top 5 Photo Editing Apps For Android 2024 जो आपकी फ़ोटो को बेहतर बनाये..

top 5 mobile photo editing apps 2024 in hindi

यदि आप भी बनना चाहतें है फ़ोटो एडिटिंग के किंग और होना चाहते हैं फेमस तो जानिये टॉप 5 बेहतरीन फोटो एडिटिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स (Top 5 Photo Editing Apps For Android Phones 2024).

News Jungal Desk: दोस्तों यदि आप एक बढ़िया Photo Editing Apps की खोज कर रहे है और आप एक Android यूजर है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Photo Editing Apps For Android Phones के बारे में जानकारी देने वाले है |

हम Top Photo Banane Wale Apps आप लोगो के लिए लायें है और जो ऐप्स हम बताने वाले है ये सभी ऐप्स बिलकुल फ्री है आप इनसे गजब फोटो एडिटिंग कर सकते है |

Best Photo Editing Apps For Android 2024:

1. Adobe Lightroom :

Adobe Lightroom ऐप फोटो को एडिट करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है | इस ऐप को Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है जो दुनिया की सबसे अच्छी Photo Editing Software कंपनी मानी हैं | इस ऐप की खास बात ये है कि इससे किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को कलरफुल बनाया जा सकता है |

आप Adobe Lightroom ऐप को गूगल Play Store से डाउनलोड कर सकते है | इस ऐप का Play Store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.2 स्टार है जो काफी शानदार है |

Adobe Lightroom Features :

2. Snapseed :

Snapseed ऐप भी काफी फेमस ऐप है और इस ऐप में भी काफी अच्छे फीचर्स दिए हुए है इस ऐप के 2 खास फीचर हैं पहला White Balance और दूसरा Brush जोकि काफी ज्यादा पापुलर है इस एप्प को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है |

Snapseed Features : 

3. PixelLab :

यदि आप एक Youtuber है तो आपने PixelLab जरुर इस्तेमाल किया होगा PixelLab एक Professional  ऐप है | इस ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल Youtube के Thumbnail बनाने में किया जाता है तथा बड़े बड़े Youtuber अपनी विडियो का Thumbnail बनाने के लिए इसी ऐप का उपयोग करते है इस ऐप से आप फोटो एडिटिंग के साथ साथ Logo ,Thumbnail , Banner , एवं Poster भी बना सकते है | इसकी यूजर रेटिंग 4.4 स्टार के साथ है जो एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है |

PixelLab Features

4. PicsArt Photo Studio :

PicsArt Photo Studio ऐप फोटो एडिटिंग की दुनिया में नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप है | इस ऐप में आपको सबसे ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जो किसी दुसरे ऐप में नहीं है तथा इस ऐप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है इस ऐप की मदद से Youtube Thumbnail ,Youtube Banner , Blog Template , Poster Image , Image Drawing , Photo Editing , Video Editing जैसे काम आप एक ही ऐप से कर सकते है | इसकी यूजर रेटिंग 4.3 स्टार है | 

PicsArt Features :

5. Pixlr Free Photo Editor App :

Pixlr Free Photo Editor App फोटो एडिटिंग करने वालो की पहली पसंद बन गया है | इस ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स है जो किसी दुसरे ऐप में नहीं है | इसके द्वारा आप भी अपनी फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं | इस ऐप का UI काफी सरल है जिसे आप जल्दी सिख सकते है | इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.4 स्टार है |

Pixlr Free Photo Editor App Features : 

तो आप यदि फ़ोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो ये Top 5 Photo Editing Apps For Android Phones 2024 आपके लिए कारगर हो सकते हैं | ये Android Photo Editing Apps आपकी फ़ोटो को पॉपुलर करने में आपकी मदद करेंगे |

ये भी पढ़े : अच्छी विडियो बनाने के लिए Top 5 Video Editing Apps For Android

Exit mobile version