अच्छी विडियो बनाने के लिए Top 5 Video Editing Apps For Android

क्या आप भी अच्छी विडियो एडिटिंग करके अपनी विडियो को मशहूर और वायरल करना चाहते है तो आज हम आपको बतायेंगे Top 5 Video Editing Apps For Android.

top-5-video-editing 2024

News Jungal Desk: आज हम आपको Top 5 Video Editing Apps For Android बतायेंगे जो आपकी विडियो की अच्छी एडिटिंग करने में मदद करेंगे |

Best Video Editing Apps 2024 :

1. FilmoraGo

Video Editing के लिए FilmoraGo एक बेहतरीन Video Editing App है, इस Video Editing App में बहुत भारी मात्रा में Features मिलते है | इस App में आपको लगभग वह सभी Tools मिल जायेंगे जोकि एक Video Editing App में होने चाहिए | इस App के मदद से आप एक या उससे अधिक Video को जोड़ के एक Video भी बना सकते है |

इस App को आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन Free Plan में Edit किये हुये Video पर Wondershare का Watermark show करता है | यदि आप उस Watermark को हटाना चाहते है, तो उसके लिए आपको Premium Plan Purchase करना पड़ता है |

2. KineMaster

KineMaster Video Editing App काफी पुराना होने के साथ साथ बहुत पॉपुलर भी है | इस App का उपयोग करके आप Professional Video Editing कर सकते है, तथा इस App को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है | Kine Master App में भी आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाते है, लेकिन Free Version में आपको सिर्फ Basic Features ही मिलते है |

यदि आप Youtube में अपना Career बनाना चाहते है, तो यह App आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है | शुरुआती तौर पर बहुत से Youtubers Video बनाने के लिए इस App को इस्तेमाल करते है | इस Video Editing App की खासियत यह है की इसमें आपको Preview का Option देखने को मिल जाता है |

3. InShot

Instagram Video Editing के लिए InShot Video Editing App एक बेहतरीन प्लेटफार्म है | इस App को खास Instagram Video को Edit करने के लिए बनाया गया है, एवं इस App को मुख्य रूप से Instagram Influencer अपने Video को Edit करने के लिए इस्तेमाल करते है |

इस App में बहुत सारे Filter Affects और Text Affects देखने को मिल जाते है | साथ ही साथ इस App में Emoji का भी सपोर्ट मिलता है, जिसको आप अपने विडियो में Add कर सकते है | यदि आप फोटो और म्यूजिक को मिलाकर के विडियो बनाने की शौक रखते है, तो यह भी InShot App के द्वारा कर सकते है |

4. PowerDirector

जब हम Best Video Editing Apps के बारे में बात कर रहे है, तो हम PowerDirector को कैसे भूल सकते है | Video Editing के लिए PowerDirector भी एक अच्छा ऐप है, क्योंकि बहुत सारे Youtubers Video Editing के लिए PowerDirector का ही इस्तेमाल करते है | दूसरे Video Editing Apps की तरह ही इस ऐप में भी आपको बहुत सारे Advanced Features मिल जाते हैं |

जोकि आपके Video Editing Level को बना देता है. PowerDirector Video Editing App, PC के लिए भी Available है, यदि आप इस ऐप को PC में इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप वह भी कर सकते है | यदि आप इस ऐप में आप 4k Video को इम्पोर्ट करना चाहते है, तो आप वह भी इस ऐप की मदद से कर सकते है |

5. VN Video Editor Maker

VN Video Editing features:

  • वीडियो स्पीड बढ़ाये
  • ऑडियो टूल्स
  • इफेक्ट्स और फिल्टर्स उपलब्ध
  • स्टाइलिश टेक्स्ट
  • Key Frame एनीमेशन
  • स्टिकर्स

VN एप्लिकेशन वीडियो संपादन एप्लिकेशन है जो users को अपने मोबाइल डिवाइस से वीडियो edit करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का उपयोग video editing में विभिन्न एफेक्ट्स, फिल्टर और संगीत जोड़ने के लिए किया जाता है। यह ऐप खासकर इंस्टाग्राम वीडियो एडिट करने के लिए बहुत लोकप्रिय है।

तो ये थे top 5 video editing apps for mobile 2024 जो आपको विडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट बना सकते है | ऐसी टेक्नोलॉजी से जुड़ी और खबरो के लिए जुड़े रहिये News Jungal के साथ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top