प्रदेश में फिर से मूसलाधार बारिश के आसार, गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.आज और कल कम बरसात का अनुमान है . वहीं रविवार को पूरे प्रदेश में 14 मिमी बरसात दर्ज हुई थी.

News Jungal Desk : देश में इस समय मौसमी बरिस हो रही है . हर जगह जल ही जल दिख रहा है । कही कही तो घरो के अन्दर तक पानी पहुॅच चुका है जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । गर्मी और उमस से राहत तो मिली लेकिन पानी से लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है । मानसून monsoon की सक्रियता में आंशिक कमी आई है. लेकिन दो दिन बाद फिर से तेज बारिश के आसार है.

वहीं आईएमडी (IMD) ने सोमवार को राज्य के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 25 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है. विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के अनुसार बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकुट, कानपुर कानपुर देहात और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है ।

यह भी पढ़े :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *