Accident in Uttarakhand उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। यहां एक जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। जीप में सवार नौ लोगों की मौत की सूचना है।
News Jungal Desk: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर मिली है। मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिर गई जिससे वाहन में सवार नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल काफी दुर्गम क्षेत्र है। जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी में जा गिरी है। जबकि लोगों के शव खाई के बीच में नजर आ रहे हैं।
भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा
खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात्रि भारी बारिश हुई है, जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई है। अब यह सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी जगह पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सभी ग्रामीण रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
Read also: अमेरिका : जमकर हो रही थी बारिश, राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे PM मोदी