TRAI New Rules 2024 : एक Phone में 2 SIM चलाने वालों के लिए बुरी खबर! Trai लगा सकता है जुर्माना, देना पड़ेगा चार्ज

TRAI New Rules 2024 : ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने फोन में दो सिम (TRAI News) रखे हुए हैं लेकिन यूज एक ही सिम कर रहे हैं | मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति के अधीन है, जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है |

TRAI New Rules 2024

एक स्मार्टफोन में दो सिम चलाने वाले उपभोक्ताओ के लिए बड़ी खबर सामने आई है | दरअसल, सरकार एक फोन पर दो सिम चलाने वालो पर जुर्माना लगाने का प्लान कर रही है | एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है | रिपोर्ट में कहा गया है कि नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये फैसला (Trai new rules 2024 india) लिया जा रहा है | 

Trai new rules 2024 India

नियामक के अनुसार, ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने फोन में दो सिम रखे हुए हैं लेकिन इस्तेमाल केवल एक ही सिम कर रहे हैं | नियामक का कहना है कि मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति के अधीन है, जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए दिया जाता है | सरकार सिम कार्ड (New Sim Card Rule) के बदले शुल्क वसूलती कर सकती है |

इन सिम कार्ड्स को बंद करने की तैयारी (TRAI Update)

Trai के आंकड़ों के मुताबिक, मोबाइल ऑपरेटर अपना यूजरेबस न खोने की वजह से ऐसे सिम कार्ड को बंद करने का प्लान बना रही है, जो लंबे समय से यूज नहीं हो रहे हैं | नियमों के अनुसार, अगर कोई यूजर लंबे समय तक सिम कार्ड में रिचार्ज नहीं करवाता है तो उसे ब्लैकलिस्ट करने (Trai rules and regulations 2024 india) का भी प्रावधान है |

TRAI Update

ऐसे में Trai की तरफ से मोबाइल ऑपरेटर पर जुर्माना लगाने का प्लान बनाया गया है | आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा वक्त में 219.14 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ब्लैकलिस्ट (Trai new rules 2024 latest news today)करने की तैयारी है, जो लंबे समय से उपयोग में नहीं हैं | 

इन देशों में मोबाइल नंबर के लिए लगता है चार्ज (Trai New Rules 2024 Latest News)

Trai New Rules 2024 Latest News

ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बेल्जियम, फिनलैंड, यूके, लिथुआनिया, ग्रीस, हांगकांग, बुल्गारिया, कुवैत, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क जैसे देशों में टेलिकॉम कंपनियां चार्ज वसूलती हैं |

Read More :  Whatsapp Update 2024 : इन 35 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा  WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल तो नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top