Train Accident:बिहार में ट्रेन हादसा:बेपटरी हुई नॉर्थ-ईस्‍ट एक्‍सप्रेस

बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं।

News jungal desk : बिहार के दानापुर रेल डिवीजन के बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट सुपरफस्ट ट्रेन डिरेलमेंट की वजह से अप थऔर डाउन ट्रेनो के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । साथ ही कुछ ट्रेनो को कैंसिल भी कर दिया गया है । डाउन की तरफ से जाने वाली ट्रेनो को डीडीयू से सासाराम गया होते हुए ले जाया जायेगा । वह अप की तरफ से ट्रेनों को वाया आरा सासाराम Sasaramडीडीयू होकर आगे जाएगी ।

कैंसिल ट्रेने

  • 15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल
  • 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 12424 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी

डाउन ट्रेन का विवरण-

  • 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस वा डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी
  • 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाए
  • 2424 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम से आरा होकर जाएगी

अप की तरफ जाने वाली ट्रेन ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन यह आरा सासाराम डीडीयू होते हुए आगे जाएंगी

  • 12423 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम से डीडीयू होते हुए जाएगी
  • 22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
  • 12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
  • 13201 मुंबई एलटीटी जनता एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
  • 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
  • 15623 BGKT कामख्या एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
  • 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
  • 12310 NDLS-RJPB तेजस राजधानी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
  • 22406 आन्नदविहार भागलपुर एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना गया से होकर जाएगी
  • 12488 सीमांचल एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना से गया होकर जाएगी
  • 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया से पटना होकर जाएगी
  • 22466 बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस गया से पटना होकर जाएगी .
  • 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
  • 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया आरा से सासाराम होकर जाएगी .

यह भी पढे : गेट फांदने के दौरान अखिलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता हुए चोटिल,महिला कार्यकर्ताओं को ज्यादा चोटें आईं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top