News Jungal Media

Train Accident:बिहार में ट्रेन हादसा:बेपटरी हुई नॉर्थ-ईस्‍ट एक्‍सप्रेस

बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव कर्मी कार्य पर लगे हुए हैं।

News jungal desk : बिहार के दानापुर रेल डिवीजन के बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट सुपरफस्ट ट्रेन डिरेलमेंट की वजह से अप थऔर डाउन ट्रेनो के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । साथ ही कुछ ट्रेनो को कैंसिल भी कर दिया गया है । डाउन की तरफ से जाने वाली ट्रेनो को डीडीयू से सासाराम गया होते हुए ले जाया जायेगा । वह अप की तरफ से ट्रेनों को वाया आरा सासाराम Sasaramडीडीयू होकर आगे जाएगी ।

कैंसिल ट्रेने

डाउन ट्रेन का विवरण-

अप की तरफ जाने वाली ट्रेन ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन यह आरा सासाराम डीडीयू होते हुए आगे जाएंगी

यह भी पढे : गेट फांदने के दौरान अखिलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता हुए चोटिल,महिला कार्यकर्ताओं को ज्यादा चोटें आईं

Exit mobile version